रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधी लगातार नए तरीकों से अपराध को अंजाम दे रहे हैं. डेहरी स्थित झारखंडी मंदिर के पास वन विभाग के इको पार्क से कुर्सी और अन्य सामान की चोरी करते एक चोर को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है. उसके पास से चोरी के कई सामान को भी जब्त किया गया. इस दौरान चोर के परिजनों और उसके जानने वालों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने वन विभाग के कब्जे से चोर को छुड़ाने के लिए काफी हंगामा करते हुए हाथापाई शुरू कर दी.
पढ़ें-Theft In Rohtas: खिड़की की ग्रिल तोड़कर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी, CCTV का DVR भी ले गए चोर
वन विभाग ने दर्ज कराई प्राथमिकी:बताया जा रहा है कि स्थिति को बिगड़ते देख वन कर्मियों ने इसकी सूचना डेहरी थाना की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने भीड़ को वहां से हटाया. वहीं वन विभाग के कब्जे से युवक को छुड़ा ले जाने के प्रयास को विफल कर दिया. इस मामले में वन विभाग ने चोर के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जिस पर आरोपी चोर को जेल भेज दिया है.
सादे कपड़ों में पहुंची वन विभाग की टाम: वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इको पार्क में लोगों के बैठने के लिए आरामदायक कीमती कुर्सी व बेंच लगाया गया है. कुछ दिनों से यह जानकारी मिल रही थी, कि अज्ञात चोरों द्वारा कुर्सी व बेंच को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वन विभाग ने सादे लिबास में इको पार्क में प्रवेश किया तो देखा की झाड़ियां के बीच कुछ चोरों द्वारा कुर्सियों को तोड़कर इकट्ठा किया जा रहा है और बेचने की नीयत से लेकर भागने की फिराक में थे.
"कुछ दिनों से लोगों के द्वारा सूचना मिल रही थी कि अज्ञात चोर कुर्सी और बेंच को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सादे कपड़े में जब हम पार्क पहुंचे तो देखा 4 चोर झाड़ियों के पीछे कुर्सियों को तोड़कर इकट्ठा कर रहे हैं. मौके से एक चोर को पकड़ा गया और तीन भागने में सफल रहे."-रिया, वनरक्षी
तीन चोर मौके से हुए फरार:जैसे ही चोरों की नजर वन विभाग के कर्मियों पर पड़ी तब तक तीन चोर दीवाल फांद कर भागने में सफल रहे. जबकि धूप घड़ी के पास का निवासी अनिल राम का पुत्र बिरजू राम को वन विभाग के कर्मियों ने धर दबोचा. एक आरोपी को दबोचा गया है उसके पास से हजारों रुपए के लोहा की सामग्री भी जप्त की गई है. जिसके बाद आरोपी को नगर थाने की पुलिस के हवाले कर कर दिया गया.