रोहतास:बिहार के रोहतास स्थित शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर सफर कर रही एक श्रीलंका की रहने वाली विदेशी महिला की अचानक (Sri Lankan Woman) तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों ने उसे सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वह बोधगया से सारनाथ की ओर एक बस से जा रही थी. उसे साथ विदेशी पर्यटकों की टीम भी थी. बस में ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. जिसको देखते हुए NHAI के दफ्तर में संपर्क किया गया.
ये भी पढ़ें-बोधगया में तिब्बती महिला को दुकानदार ने मारा थप्पड़, वीडियो में देखिए किस तरह सिसकती रही विदेशी पर्यटक
विदेशी महिला की तबीयत बिगड़ी :मिली जानकारी के अनुसार बीमार विदेशी महिला की पहचानजय रत्ना की पत्नी सुमनावती के रूप में हुई है. वह मूल रूप से श्रीलंका देश की रहने वाली है. वो विदेशी पर्यटकों की टीम के साथ भारत घूमने आई थी. इसी क्रम में वह सबसे पहले बोधगया गई. इसके बाद वो बस से सारनाथ जा रही थी. जैसे ही पर्यटकों की बस ने रोहतास में प्रवेश किया, वैसे ही विदेशी महिला पर्यटक सुमनावती की तबीयत बिगड़ गई.