रोहतास:नोखा और संझौली थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम की ओर से शराब माफियाओं के खिलाफ छापमारी अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. संझौली थाना क्षेत्र के मोतिहारी गाव से 16 .3 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
रोहतास: उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार - रोहतास लेटेस्ट न्यूज
बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
वहीं, इसकी पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिह ने बताया कि संझौली थाना क्षेत्र के मोतिहारी गांव में खेत से शराब की खेप बरामद की गई है. छापेमारी के दौरान 91 बोतल शराब बरामद हुआ है. कुल 16.3 लीटर शराब पाया गया. इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. यह शराब किसका है इसका पता लगाया जा रहा है.
एक तस्कर गिरफ्तार
नोखा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर एक दुकान में छपेमारी की गई. जहां पर 279 लीटर शराब मिला. इसमें 265 लीटर अंग्रेजी शराब और 14 लीटर महुआ शराब पाया गया. 279 लीटर शराब के साथ नोखा के ही मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.