रोहतासःएक दौर थाजहां कभी नक्सलियों का खौफ हुआ करता था. जिन सुदूरवर्ती इलाकों में जाने से पुलिस के पांव भी ठिठक पड़ते थे. समाज की मुख्यधारा से दूर वैसी जगह, जहां कानून के खौफ का दूर-दूर तक नाम तक नहीं था. आज उन इलाकों की तस्वीरें बदल रही हैं. बच्चे पढ़ रहे हैं. लड़कों से कदमताल कर लड़कियां भी हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है. इसी का नतीजा है कि कैमूर की पहाड़ियों की तलहटी में जब लड़कियों ने फुटबॉल ग्राउंड में अपने दम खम (Girls Played Football In Mohammadpur Village) का परिचय दिया तो लोग दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो गए.
इसे भी पढ़ें-सीमा की सुरक्षा में मुस्तैद ये बहादुर बेटियां...देश की हिफाजत का लाजवाब जज्बा
सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के शिवसागर प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव के प्रगति खेल मैदान की ये तस्वीरें और इसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी. मोहम्मदपुर गांव की लड़कियां पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की लड़कियों को मैदान में कड़ी टक्कर दे रही थी. और इसके बाद 2-0 बढ़त के साथ मैच का खिताब अपने नाम कर लिया. बच्चियों की प्रतिभा देख जनप्रतिनिधियों ने सरकार से उनके लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने की अपील कर रहे हैं.