रोहतास:नासरीगंज नगर पंचायत के वार्ड 13 में बिहार बनाम बंगाल के बीच अब्दुल जब्बार मेमोरियल एक दिवसीय फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ. बिहार टीम की कप्तानी इकबाल अंसारी और बंगाल टीम की कप्तानी सोनू खान ने किया. इस मैच का उद्घाटन मुख्य पार्षद सुलेखा कुंवर, उप मुख्यपार्षद शबनम आरा और नगर के सभी वार्ड पार्षदों ने फीता काटकर किया.
ये भी पढ़ें: मुहिम अच्छी है:बिहार में वेटलैंड्स बचाने की कवायद तेज, जल संकट से मिलेगा छुटकारा
अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
वार्ड पार्षद अब्दुल जब्बार की याद में नगर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय नासरीगंज के खेल मैदान में फुटबॉल मैच खेला गया. दिवगंत वार्ड पार्षद के पुत्र आमिर खान के द्रारा मुख्य अतिथियों को माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं समाजसेवी गांधी चौधरी और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामूल हक के द्रारा प्रत्येक गोल पर एक हजार रुपये का पुरस्कार खिलाड़ियों को देने की घोषणा की गई.