रोहतासः कोरोना महामारी से जारी लॉकडाउन ने गरीबों और बेसहारों की परेशानी बढ़ा दी. उनके लिए घर चलाना और पेट भरना बड़ी चुनौती हो गई. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनकी मदद के लिए सामने आ रहा है. जिससे सैकडों-हजारों जरूरतमंदों का पेट भर रहा है. ऐसा ही एक उदाहरण जिले के सासाराम स्टेडियम में देखने को मिला.
रोहतासः सासाराम स्टेडियम में रोजाना सैकड़ों जरूरतमंदों को खिलाया जा रहा खाना
सासाराम प्रखंड के करपुरवा गांव निवासी रवि देवा सासाराम स्टेडियम में रोजाना सैकड़ों गरीबों का पेट भर रहे है. इसके अलावा ड्यूटी पर तैयान पुलिस कर्मियों को भी खाना खिला रहे है.
जरूरतमंदों को खिलाया जा रहा खाना
सासाराम प्रखंड के करपुरवा गांव निवासी रवि देवा स्टेडियम में रोजाना सैकड़ों गरीबों को खाना खिला रहे हैं. आसपास के जरूरतमंद यहां आकर भर पेट भोजन करते हैं. रवि देवा इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. वे सासाराम में घूम-घूमकर लोगों के बीच हरी सब्जियों का भी वितरण कर रहे है.
'एक-दूसरे की करें मदद'
रवि देवा ने बताया कि जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ है. तब से वे जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि इस संकट से पूरा विश्व जूझ रहा है. ऐसे में हमे एक दूसरे के काम आना चाहिए. हम मिलकर ही इस महामारी को हरा सकते हैं. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.