बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः सासाराम स्टेडियम में रोजाना सैकड़ों जरूरतमंदों को खिलाया जा रहा खाना

सासाराम प्रखंड के करपुरवा गांव निवासी रवि देवा सासाराम स्टेडियम में रोजाना सैकड़ों गरीबों का पेट भर रहे है. इसके अलावा ड्यूटी पर तैयान पुलिस कर्मियों को भी खाना खिला रहे है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : May 22, 2020, 3:52 PM IST

रोहतासः कोरोना महामारी से जारी लॉकडाउन ने गरीबों और बेसहारों की परेशानी बढ़ा दी. उनके लिए घर चलाना और पेट भरना बड़ी चुनौती हो गई. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनकी मदद के लिए सामने आ रहा है. जिससे सैकडों-हजारों जरूरतमंदों का पेट भर रहा है. ऐसा ही एक उदाहरण जिले के सासाराम स्टेडियम में देखने को मिला.

जरूरतमंदों को खिलाया जा रहा खाना
सासाराम प्रखंड के करपुरवा गांव निवासी रवि देवा स्टेडियम में रोजाना सैकड़ों गरीबों को खाना खिला रहे हैं. आसपास के जरूरतमंद यहां आकर भर पेट भोजन करते हैं. रवि देवा इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. वे सासाराम में घूम-घूमकर लोगों के बीच हरी सब्जियों का भी वितरण कर रहे है.

जरूरतमंदों के बीच बांटी जा रही हरी सब्जियां

'एक-दूसरे की करें मदद'
रवि देवा ने बताया कि जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ है. तब से वे जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि इस संकट से पूरा विश्व जूझ रहा है. ऐसे में हमे एक दूसरे के काम आना चाहिए. हम मिलकर ही इस महामारी को हरा सकते हैं. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details