बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: NH-2 पर रोजेदारों ने राहगीरों के बीच बाटें फूड पैकेट और पानी की बोतलें

डेहरी के रोजेदारों ने एनएच-2 से गुजर रहे प्रवासियों के बीच फूड पैकेट और पानी की बोतलों का वितरण किया. वे खुद रोजा में थे फिर भी धूप में खड़े पर जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे.

रोहतास
रोहतास

By

Published : May 22, 2020, 4:51 PM IST

Updated : May 23, 2020, 10:10 PM IST

रोहतास: रमजान का पाक महीना खुदा की इबादत का होता है और इस पाक महीने में गरीबों और मजबूरों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म होता है. ऐसे में जिले से गुजरने वाले एनएच-2 पर रोजेदारों ने राहगीरों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया.

राहगीरों की मदद करते रोजेदार

रोजेदारों ने धूप में खड़े हो की मदद
डेहरी के रोजेदारों ने नेशनल हाईवे से गुजर रहे प्रवासी श्रमिको के बीच फूड पैकेट और पानी की बोतलों का वितरण किया. इस दौरान उनके हाथों में तिरंगा भी लहरा रहा था. वे रोजा में रहते हुए भी धूप में खड़े होकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे.

पेश है रिपोर्ट

...ताकि कोई भूखा-प्यासा ना रह जाए
रोजेदारों ने बताया कि इस रमजान के महीने में उनके इलाके से कोई भूखा-प्यास ना चला जाए. इस लिए वे लोग खाद्य सामग्री और पानी का वितरण कर रहे है. उन्होंने कहा कि खुदा की असली इबादत जरूरतमंदों की मदद करना में ही है. हाथ में तिरंगा हो तो जज्बा और बुलंद हो जाता है.

Last Updated : May 23, 2020, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details