रोहतास: बिहार के कई अन्य जिलों की तरह ही रोहतास में भी आसमान से बरस रही आफत ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. घटिया ड्रेनेज सिस्टम के कारण शहर के लगभग सभी इलाकों में जलजमाव हो गया है. वहीं रोहतास के जिला जज राजेंद्र प्रताप सिंह के आवास परिसर में भी नाले का गंदा पानी भर गया. इसकी सूचना मिलते ही नगर परिषद ने आनन फानन में मोटर पंप से जज साहब के आवास से पानी निकालना शुरु कर दिया.
रोहतास जिला जज के आवास में नाले का पानी, नगर परिषद अधिकारियों के फूले हाथ-पांव
बारिश और बाढ़ के कारण अबतक राज्य में 29 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अगले 24 घंटे भी बारिश होने का संभावना जताई जा रही है.
लिहाजा प्रशासन और नगर परिषद की इस कार्यशैली पर ये सवाल उठता है कि क्या नगर परिषद सिर्फ खास लोगों के लिए ही काम करती है. क्या आम लोगों की परेशानी की कोई सुनवाई नहीं है. बता दें कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण ही पूरे शहर के सभी घरों में नाले का गंदा पानी फैल गया है. वहीं शहर के डेढ़ लाख लोगों पर भी पीने के पानी का संकट मंडराने लगा है क्योंकि पीएचईडी विभाग के पंप हाउस में भी बारिश का पानी भर गया.
अबतक 29 लोगों की मौत
वहीं शहर में दी जाने वाली सप्लाई सेवा भी ठप्प हो गई है. इसी बीच लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आम जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. बता दें कि बारिश और बाढ़ के कारण अबतक राज्य में 29 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अगले 24 घंटे भी बारिश होने का संभावना जताई जा रही है. इस बीच राहत और बचाव दल लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि साल 1975 के बाद पहली बार बिहार में इस तरह की बाढ़ देखने को मिली है.