रोहतास:ईद उल फितर 2023 (Eid Ul Fitr 2023) को लेकर रोहतास एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर जिले के डेहरी में फ्लैग मार्च निकाला गई. डेहरी के एएसपी शुभांक मिश्रा और नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस के जवानों ने शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया. डेहरी नगर थाना कैंपस से फ्लैग मार्च निकालकर मुख्य बाजार होते हुए 12 पत्थर, अंबेडकर चौक, चूना भट्ठा मोड़, स्टेशन रोड से गुजरते हुए मोहन बीघा होकर वापस थाना चौक पर समाप्त हुआ.
ये भी पढ़ें- Eid 2023: पटना में नजर आया चांद.. कल मनाई जाएगी ईद
ईद से पहले फ्लैग मार्च: फ्लैग मार्च में भारी संख्या में बिहार पुलिस के जवान के साथ-साथ एसएसबी के जवानों को भी लगाया गया था. एएसपी ने बताया कि ईद पर्व को लेकर डेहरी के संवेदनशील इलाकों में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. वहीं सभी मस्जिद के आसपास भी पुलिस फोर्स की तैनाती होगी. साथ ही चौक चौराहों से लेकर गलियों में बाइक से पुलिस गश्त करेगी. साथ में भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे लिबास में महिला पुलिस कर्मी और पुरूष जवानों की तैनाती की जाएगी.
"ईद पर्व के मद्देनजर रोहतास पुलिस चौकस है. असामाजिक तत्वों पर जहां पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. वहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी निगरानी रखेगी. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. ईद पर्व को लेकर शांति समिति की सभी अनुमंडल में बैठक की गई. जिसके बाद सभी क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाक चौबंद है. आम जनों के सहयोग से मिलकर मिल्लत और सद्भाव का यह पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा."- शुभांक मिश्रा, एएसपी डेहरी