रोहतास:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस क्रम में मुख्य बाजार में पुलिस इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार और थानाध्यक्ष नवरोतम चन्द्र के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.
जिसमें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की बात कही गई.
विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पुलिस अलर्ट, रोहतास में निकाला गया फ्लैग मार्च
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.
इस दौरान नोखा पुलिस इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार और थानाध्यक्ष नवरोतम चन्द्र ने सीआईएसएफ की उपस्थिति में नोखा मुख्य बाजार में बस स्टैंड से मस्जिद रोड होते हुए पश्चिम पट्टी तक और फिर वापस फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करते हुए बिना डर के मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी.
‘भयमुक्त होकर करें मतदान’
मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि हमारी ओर से लोगों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से जागरुकता अभियान चलाकर के लोगों से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई है. साथ ही मतदाताओं को यह सुझाव भी दिया गया है कि किसी भी प्रकार की बहकावे में नहीं आना है. अगर मत के लिए कोई जोर जबरदस्ती करता है तो तत्काल ही पुलिस को सूचना दें. ताकि पुलिस आपको मदद कर सके.