सासाराम: सोन नदी (Son River) पर बनने वाले पांडुका पुल (Panduka Bridge) के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बीजेपी सांसद छेदी पासवान (Bjp Mp Chhedi Paswan) के मुताबिक बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (BRPNN) की तरफ से पहली किस्त 196.12 करोड़ की राशि भी स्वीकृति दी गई है.
ये भी पढ़ें- पांडुका पुल निर्माण कार्य को मिली मंजूरी, नेताओं के बीच श्रेय लेने की मची होड़
पुल निर्माण के लिए पहली किस्त रिलीज
अगले 2 साल में स्वीकृति राशि को खर्च कर पुल निर्माणकरना है. निर्माण कंपनी को दस वर्षों तक पुल का मेंटेनेंस भी करना होगा. सासाराम के भाजपा सांसद छेदी पासवान (Bjp Mp Chhedi Paswan) ने पांडुका पुल (Panduka Bridge) को अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के साथ पीएम (Narendra Modi) का धन्यवाद दिया है.
पांच राज्यों को होगा फायदा
बीजेपी सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार (NDA Government) आवागमन के साधन को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत रोहतास जिला (Rohtas District) के पांडुका से झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिले के श्रीनगर गांव के बीच 2 किलोमीटर लंबा सड़क पुल का निर्माण होने जा रहा है. जिससे बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश को फायदा होगा.