बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, 5 घायल

सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, 10 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर है. डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है.

रोड एक्सीडेंट
रोड एक्सीडेंट

By

Published : Dec 11, 2019, 10:14 PM IST

सासाराम: रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अदमापुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां ट्रक ने सवारियों से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार एक ही परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया है.

जानकारी के मुताबिक अदमापुर गांव के रहने वाले कृष्णा कुमार अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए सासाराम आया था. इसके बाद वो अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ ऑटो रिजर्व करके वापस अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान सासाराम के मंडल कारा जेल के पास अदमापुर गांव के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट के बाद इलाके में कोहराम मच गया. कृष्णा कुमार के दो लड़के और एक लड़की और उनकी पत्नी पूजा कुमारी बुरी तरह से घायल हुए हैं.

जानकारी देते परिजन और डॉक्टर

आईटीआई प्रबंधक है कृष्णा कुमार
सभी को बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं, कृष्णा कुमार के 10 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर है. डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कृष्णा कुमार अदमापुर गांव में ही सत्या आईटीआई के मालिक हैं. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल, ऑटो ड्राइवर की पहचान की जा रही है. इस बारे में सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि हादसे में 5 लोग बुरी तरीके से घायल हैं, जिसमें 2 बच्चे और एक बच्ची भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details