बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: लूट की योजना बना रहे 5 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

रोहतास जिला के शिवसागर और चेनारी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां लूट की योजना बना रहे पांच आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Nov 26, 2020, 11:14 AM IST

रोहतास: सासाराम के एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि नेशनल हाईवे दो पर पिछले कई दिनों से लूट की घटना काफी बढ़ गई थी. इन पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद की जा रही है कि आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.

पुलिस को अपराधी दे रहे थे चुनौती
कुछ दिनों पहले दरिगांव थाना क्षेत्र के महरानियां गांव के पास अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था. पुसौली से डेहरी माल लोडिंग के बहाने ले जा रहे बोलेरो पिकअप को अपराधियों ने लूट कर पुलिस को चुनौती दे डाली थी. जिसके बाद से ही पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी.

लूट की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार

पांच बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
सासाराम एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद के निर्देश के बाद शिवसागर और चेनारी के सर्किल इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवसागर थाना के टेकारी गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 5 बदमाशों को पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details