रोहतास: बिहार रोहतास जिले में दूषित खानाखाने (Eating Contaminated Food) से एक ही परिवार के 5 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में ग्रामीणों (Villagers) ने सभी बीमार बच्चों (Childrens Ill) को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) में एडमिट करा दिया गया है. बीमार बच्चों में 3 लड़कियां भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-पटना से दोस्तों संग पिकनिक मनाने आये युवक की तुतला धाम झरने में डूबने से मौत
दरअसल, जिले के दिनारा इलाके स्थित बिश्रामपुर गांव में 5 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी बीमार बच्चों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल ले गये. वहां सभी का उपचार किया जा रहा है. बीमार बच्चों में 3 लड़कियां भी शामिल हैं.
बताया जाता है कि विश्रामपुर गांव के गोरख साह के परिवार के 5 बच्चे, जिसमें छह साल की प्रीति कुमारी, 14 साल की गायत्री कुमारी, 15 साल की नैना कुमारी के अलावे 10 साल का उमाशंकर तथा 6 साल का गोपाल प्रतिदिन की तरह रात में खाना खाकर सोए थे लेकिन बाद में सभी को अचानक उल्टी तथा दस्त की शिकायत होने लगी.