रोहतास:बिहार के रोहतास जिले मेंसूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) को लेकर फिट इंडिया फ्रीडम रन (Fit India Freedom Run) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर रोहतास एसपी आशीष भारती व डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इसे भी पढ़ें:रोहतासः महिला की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने वाला गिरफ्तार
दरअसल, डेहरी के बीएमपी-2 में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने बीएमपी गेट से लेकर धूप घड़ी तक दौड़ लगाई. इस दौरान एसपी आशीष भारती व एसडीएम समीर सौरभ सहित स्थानीय लोग भी दौड़ते नजर आए. एसपी आशीष भारती ने कहा कि सभी लोगों को अपने दिनचर्या में से स्वास्थ्य के लिए कम से कम आधे से 1 घंटे का समय निकालकर एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए.