बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आजादी के बाद पहली बार इस महादलित टोले के छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, माता-पिता के छलके आंसू - Ramashankar of Gopalpur Musahar Tola

बिहार बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट (Matric Result 2022) जारी होने के बाद रोहतास के गोपालपुर मुसहर टोले में खुशी का महौल है. सफल छात्र रामाशंकर ने टॉप नहीं किया है लेकिन अपने टोले का पहला छात्र जरूर बन गया, जिसने मैट्रिक परीक्षा पास की है. इससे पहले आज तक इस टोले से किसी ने भी मैट्रिक की परीक्षा पास नहीं की थी. पढ़ें पूरी खबर..

first matric pass student of Gopalpur Musahar Tola Rohtas
first matric pass student of Gopalpur Musahar Tola Rohtas

By

Published : Apr 1, 2022, 8:49 PM IST

रोहतास:मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board 10th Result 2022) में वैसे तो पूरे प्रदेश में 47 छात्र छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाई है. लेकिन जिले के विक्रमगंज के घुसिया खुर्द पंचायत के गोपालपुर मुसहर टोला के रामाशंकर (Ramashankar of Gopalpur Musahar Tola) परीक्षा में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होकर भी टॉपर (first matric pass student of Gopalpur Musahar Tola) हो गया है. रामाशंकर अपने टोला (Gopalpur Musahar Tola Rohtas) में पहला छात्र है, जिसने आजादी के बाद मैट्रिक की परीक्षा पास की है. पूरे टोले के लिए रामाशंकर बिहार टॉपर से कोई कम नहीं है.

पढ़ें- Bihar Matric Result 2022: मजदूर का बेटा बना सेकेंड टॉपर, IAS अधिकारी बनना चाहते हैं विवेक ठाकुर

आज तक किसी ने नहीं पास की मैट्रिक की परीक्षा:दरअसल झुग्गी झोपड़ियों के बीच बोरे पर बैठकर पढ़ाई करता यह छात्र अपने आप में टॉपर है. वैसे तो इसे मात्र 287 अंक मिले हैं और इसने मैट्रिक की परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. लेकिन 100 से अधिक घर वाले गोपालपुर मुशहर टोला का रामाशंकर पहला लड़का है जो आजादी के बाद मैट्रिक की परीक्षा पास कर अपने टोले का नाम रोशन किया है. बता दें कि गोपालपुर मुसहर टोला में आज तक कोई मैट्रिक पास नहीं किया था. हाई स्कूल विक्रमगंज में पढ़ाई कर रामाशंकर ने यह सफलता पाई है. रामाशंकर ने कहा कि मैं अपने टोला का पहला छात्र हूं जिसने मैट्रिक पास की है. आगे मैं बीपीएससी की तैयारी करना चाहता हूं.

पिता का सपना- कलेक्टर बने बेटा:रामा शंकर के पिता मैन मुशहर खेतों में काम काम करने के साथ ही सफाई का काम करके किसी तरह गुजर बसर करते हैं. इस विषम परिस्थिति में भी अपने बच्चे को मैट्रिक की परीक्षा पास करता देख वो काफी खुश हैं. रामाशंकर के पिता ने कहा कि पति-पत्नी दिन रात मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चे को पढ़ा लिखा कर कलेक्टर बनाना चाहते हैं.

"बेटा पास हो गया बहुत अच्छा लग रहा है. हम इसको बड़ा साहब बनाना चाहते हैं. आजादी के बाद से इस टोला के किसी भी बच्चे ने मैट्रिक पास नहीं किया था. मेरे बेटे ने मेरा सपना पूरा कर दिया है."-मैन मुशहर, रामाशंकर के पिता

लड़कियों ने मारी बाजी: बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2022 का कुल पास प्रतिशत 79.88% रहा है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट की घोषणा करते हुए इसे रिकॉर्ड समय में जारी करने वाला बताया है. इस साल बिहार में 4 लाख 24 हजार 597 परीक्षार्थियों को फर्स्ट डिवीजन प्राप्त हुआ है. जबकि, 5 लाख 10 हजार 411 स्टूडेंट्स को सेकेंड डिवीजन और 3 लाख 47 हजार स्टूडेंड्स थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल भी लड़कियां टॉपर लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही हैं.

पढ़ें -Bihar Board 10th Result: रिजल्ट देखते ही खूब रोई टॉपर बेटी, पापा भी नहीं रोक पाए आंसू

रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) घोषित चुका है. कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित पटेल हाई स्कूल के छात्र रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं (Ramayani Rai Became Bihar Topper) हैं. उन्हें कुल 500 में 487 नंबर प्राप्त हुए हैं. रामायणी को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, 486 (97.2%) अंकों के साथ दूसरे नंबर पर दो परीक्षार्थी संयुक्त रूप से रहे हैं, जिसमें नवादा जिले की सानिया कुमारी (Bihar Board Second Topper Sania Kumari) भी शामिल है. सेकेंड टॉपर बनने पर सानिया के घर, मोहल्ले और स्कूल में जश्न का माहौल है.

टॉप 10 में 47 परीक्षार्थी मेरिट लिस्ट में शामिल: इस तरह बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board 10th Result 2022 ) में टॉप 5 में 8 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई तो वहीं टॉप 10 में 47 विद्यार्थी रहे. बिहार बोर्ड ने मार्च महीने में रिजल्ट जारी कर देश में कीर्तिमान स्थापित किया है. बता दें कि देश में बिहार बोर्ड के अलावा किसी भी दूसरे बोर्ड ने रिजल्ट जारी नहीं किया है.


मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल: बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई थी मैट्रिक की परीक्षा. पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी जिले में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैट्रिक की फिर से परीक्षा आयोजित की गई. मैट्रिक के री-एग्जाम में 19628 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP




ABOUT THE AUTHOR

...view details