बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, इलाके को पूरी तरह किया गया सील - First Corona patient in Rohtas

निजी अस्पताल के एक डॉक्टर रणवीर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने महिला का इलाज किया था, लेकिन उसके बारे में प्रशासन को सूचना नहीं दी थी.

Breaking News

By

Published : Apr 22, 2020, 11:59 PM IST

रोहतास:जिला मुख्यालय सासाराम में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव मरीज के इलाके को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है. जिले की पहली मरीज सासाराम शहर के पुरानी महल इलाके की रहने वाली 60 वर्षीय महिला है. वहीं एक डॉक्टर पर महिला का इलाज कर इसकी जानकारी छुपाने का आरोप भी लग रहा है.

गौरतलब है कि रोहतास को अब तक ग्रीन जोन माना जा रहा था, लेकिन अचानक सासाराम में कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज के पाये जाने के बाद पूरा इलाका रेड जोन में तब्दील हो गया है. आनन-फानन में प्रशासन ने पॉजिटिव मरीज के इलाके के चारों तरफ एक किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं निजी अस्पताल के एक डॉक्टर रणवीर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने महिला का इलाज किया था, लेकिन उसके बारे में प्रशासन को सूचना नहीं दी थी.

रोहतास पुलिस

प्रशासन ने किया इलाके को सील
वहीं अस्पताल में मौजूद कंपाउंडर के अलावा भी कई अन्य लोगों के संपर्क में महिला आई थी. अब उन सभी को भी फौरन क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है. प्रशासन की तरफ से लगातार इलाके की मॉनिटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details