बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सूर्य भगवान को दंडवत प्रणाम कर दिया पहला अर्घ्य, दीर्घायु और सुख समृध्दि की कामना - सासाराम के लालगंज नहर

लोक आस्था का महापर्व छठ पर सासाराम के लालगंज नहर में कई महिलाओं ने दंडवत कर छठ पूजा की. वहीं भारी संख्या में छठ व्रती घाटों पर मौजूद रहे. छठ व्रतियों ने पूरे दिन निर्जला उपवास कर नदी, तालाब में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया.

अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया पहला अर्घ्य

By

Published : Nov 2, 2019, 9:02 PM IST

रोहतास:लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों ने डूबते सूर्य की आराधना कर उन्हें दूध और जल का अर्घ्य दिया. इससे पहले छठ व्रती और श्रद्धालु डाला में पूजा की सभी सामग्री लेकर घाट पर पहुंचे. वहीं कई श्रद्धालुओं ने दंड प्रणाम देते छठ घाट पहुंच कर भगवान भास्कर की आराधना की. इस दौरान घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

दंडवत करते हुए घाटों पर पहुंची छठ व्रती

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का तीसरा दिन है. छठ व्रतियों ने पूरे दिन निर्जला उपवास कर नदी, तालाब में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. शाम की पूजा के समाप्त होते ही रविवार की सुबह की तैयारियां भी शुरू हो गई. गौरतलब है कि सासाराम के लालगंज नहर में कई महिलाओं ने दंडवत कर छठ के इस महान पर्व को मनाया. सासाराम में भी हजारों की संख्या में छठ व्रती घाटों पर पहुंचे थे. डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया और भक्ति भाव से भगवान भास्कर की उपासना की. आस्था के इस महापर्व में लोग पूरी श्रद्धा के साथ घाटों पर जुटते हैं.

दंडवत प्रणाम कर दिया पहला अर्घ्य

दीर्घायु और सुख समृध्दि की कामना की

मान्यता है कि छठ का पर्व दीर्घायु और सुख समृध्दि के लिए किया जाता है. आदि आदित्य हृदय स्त्रोत से पाठ करते हुए पीतल के पात्र में दूध मिश्रित जल से अर्घ्य देने से स्वास्थ्य लाभ होता है. शाम और प्रातः कालीन अर्घ्य देने से आर्थिक समस्याओं का निवारण होता है. गुरुवार से नहाए खाए के साथ शुरू हुए छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. इस पूजा के बाद अगली सुबह की पूजा की तैयारी शुरू हो जाती है. छठ व्रती पूरी तैयारी के साथ बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजा कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे हैं.

घाटों पर उमड़ी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details