रोहतास: जिले में भूमि विवाद (Land Dispute) को लेकर हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा. ताजा मामला दिनारा के करंज गांव का है. जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली बारी हुई. जिससे बकरी चराने गये युवक की गोली लगने से मौत (Shot Dead) हो गयी . युवक की मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण थाने पहुंचकर हंगामा करने लगने. पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- पटना में सुबह-सुबह CPWD के ठेकेदार को अपराधियों ने मारी गोली
घटना के बारे में बताया जाता है कि करंज गांव में मठ की जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है. उसी रंजिश को लेकर आज दो पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग के दौरान दुर्भाग्य से पास ही खेत में बकरी चरा रहे 20 वर्षीय युवक भोला राम को गोली लग गई. आनन-फानन में घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव लड़ने से पहले ही पूर्व विधायक के बेटे को मारी गोली
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मृतक के शव को लेकर थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, मृतक के भाई जितेंद्र राम ने बताया कि घटना के बाद से वह लोग काफी भयभीत हैं. मठ की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में उनका भाई बेवजह मारा गया.