बिहार

bihar

ETV Bharat / state

30 बीघा जमीन के विवाद में हुई जमकर गोलीबारी, 4 लोग घायल, हथियार के साथ 11 गिरफ्तार - सासाराम सदर अस्पताल

रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिजवाही में दो पक्षों के बीच विवाद में तकरीबन 7 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के दौरान 11 लोगों को अरेस्ट कर लिया है.

े्
े्

By

Published : Aug 8, 2021, 9:56 AM IST

रोहतास: जिले में पुलिस-प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी आपराधिक वारदातें (Criminal Offenses) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिजवाही गांव का है. जहां जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग (Firing) हुई. इस घटना में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर: जमीन विवाद में तीन लोगों की हत्या, पुलिस के 3 जवान भी घायल

बताया जाता है कि गिजवाही में 28 बीघा जमीन को लेकर गांव में पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है. पिछले साल भी इसी मामले में गोलीबारी हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. इस बार फिर उसी जमीन को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. इस घटना में श्रीनिवास सिंह के पुत्र विशाल कुमार और उनकी पत्नी सरिता देवी के अलावा उपेंद्र सिंह का 18 साल का पुत्र अनमोल कुमार और 60 वर्षीय बुजुर्ग राजगृह सिंह को भी गोली लग गई, जिससे सभी घायल हो गए.

साथ ही मारपीट के दौरान राजकुमार, बादल कुमार, यदुवंशी यादव और रामाकांत सिंह यादव घायल हो गए. हालांकि सभी की स्थिति चिंता से बाहर बताई जाती है.

इस मामले पर रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिजवाही में दो पक्षों के बीच विवाद में तकरीबन 7 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के दौरान 11 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. वहीं उनके पास से एक स्कोर्पियो, एक बाइक सहित एक रायफल, 17 जिंदा कारतूस, 4 खोखा और एक पिलेट बरामद किया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग की आंखों के सामने मरा बेटा और पोता, दोनों ने एक दूसरे को मारी थी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details