रोहतास: जिले में पुलिस-प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी आपराधिक वारदातें (Criminal Offenses) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिजवाही गांव का है. जहां जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग (Firing) हुई. इस घटना में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: मुंगेर: जमीन विवाद में तीन लोगों की हत्या, पुलिस के 3 जवान भी घायल
बताया जाता है कि गिजवाही में 28 बीघा जमीन को लेकर गांव में पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है. पिछले साल भी इसी मामले में गोलीबारी हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. इस बार फिर उसी जमीन को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. इस घटना में श्रीनिवास सिंह के पुत्र विशाल कुमार और उनकी पत्नी सरिता देवी के अलावा उपेंद्र सिंह का 18 साल का पुत्र अनमोल कुमार और 60 वर्षीय बुजुर्ग राजगृह सिंह को भी गोली लग गई, जिससे सभी घायल हो गए.