रोहतास:बिहार में पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव भले हो समाप्त हो चुके हैं, लेकिन अभी तक चुनावी रंजिश के मामले लगातार सामने आ रहे है. ताजा मामलाे के तहत रोहतास जिले के एक बीडीसी के घर पर फायरिंग की गई (Firing At BDC House In rohtas) है. हालांकि अपराधियों द्वारा किए गए फायरिंग में महिला बीडीसी अपने पति के साथ बाल-बाल बच गईं. गोलीबारी में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. शीशे टूट गए हैं.
ये भी पढ़ें-सिवान में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, 10 मिनट में दूसरी वारदात
महिला बीडीसी के घर गोलीबारी:यह मामला जिला मुख्यालय स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां नहौना पंचायत समिति सदस्य रीता कुमारी के आवास पर कुछ हमलावरों ने फायरिंग की है. इस गोलीबारी में महिला बीडीसी (ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के सदस्य)समेत उसका पति बाल-बाल बच गया. जबकि घर में लगे वाहन का पिछला शीशा गोली लगने के बाद टूट गया है. इस संबंध में जानकारी मिली है कि कुल दो हमलावर ने गोलीबारी की है. बताया जाता है कि दो गांव के ही युवक ने फायरिंग किया और मौके से फरार हो गए. पंचायत समिति सदस्य रीता कुमारी का पति सनी देओल चंद्रवंशी के बारे में बताया जाता है कि वह बीजेपी कार्यकर्ता भी है. इस घटना के बाद पंचायत समिति सदस्य रीता ने गोलीबारी की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. जबकि बीडीसी सदस्य रीता देवी और उसके पति बीजेपी कार्यकर्ता सनी देओल चंद्रवंशी ने मुफस्सिल थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.