रोहतासः जिले में पुरानी रंजिश को लेकर वर्तमान सरपंच और पूर्व सरपंच आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामले में गोली चलने की भी बात सामना आ रही है. घटना में पूर्व सरपंच के सिपाही बेटे सहित आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया.
नासरीगंज थाना क्षेत्र का मामला
घटना नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव की है. जहां वर्तमान सरपंच मुन्नालाल और पूर्व सरपंच मदन किशोर सिन्हा के बीच कई सालों से चुनावी रंजिश चल रहा है. इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा होती रही है. बीती रात दोनों आमने-सामने हो गए और दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे लते.