बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया रोहतास, वर्चस्व को लेकर की गई 50 राउंड फायरिंग - police at work

ये दो गुट करवंदिया अमरा तालाब तक कुछ इलाके के, तो दूसरा फाजिलपुर वजीरगंज और कंचनपुर गांव के बताए जा रहे हैं. दोनों ही गुटों में अवैध हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया. वहीं, रुक-रुक कर 1 घंटे तक चली गोली के कारण लोग घरों के भीतर दुबक कर बैठने को मजबूर हो गए.

देखिए, कैसे चलीं गोलियां
देखिए, कैसे चलीं गोलियां

By

Published : Nov 27, 2019, 5:38 PM IST

रोहतास: जिले में अवैध खनन कर रहे माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वो खुलेआम गोलियां चलाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया खनन क्षेत्र का है. यहां शराब तस्करी की आड़ में धड़ल्ले से हो रहे अवैध पत्थर खनन क्षेत्र पर कब्जे को लेकर करवंदिया गांव और फाजिलपुर गांव के लोगों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग की गई है. शक्ति प्रदर्शन को लेकर दो गुटों में हुई हवाई फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी मुताबिक दोनों ओर से तकरीबन 50 राउंड फायरिंग की गई है. फायरिंग की वारदात तड़के सुबह घटी है. लोगों की माने तो कुछ समय के लिए ऐसा लग रहा था मानो किसी ने गांव पर हमला कर दिया. लेकिन बाद में पता चला कि अवैध खनन क्षेत्र पर कब्जा को लेकर दो पक्षों में बटें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 6 गांवों के दो गुटों के बीच गोली चल रही है.

देखिए, कैसे चलीं गोलियां

खनन ने बांट दी सरहद
ये दो गुट करवंदिया अमरा तालाब तक कुछ इलाके, तो दूसरा फाजिलपुर वजीरगंज और कंचनपुर गांव के बताए जा रहे हैं. दोनों ही गुटों में अवैध हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया. वहीं, रुक-रुक कर 1 घंटे तक चली गोली के कारण लोग घरों के भीतर दुबक कर बैठने को मजबूर हो गए. कोई भी खनन क्षेत्र ओर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. पुराने जीटी रोड और फोरलेन के रास्ते निकलने वाले अवैध पत्थर लदे वाहनों को एक दूसरे द्वारा रोके जाने और पहाड़ पर कब्जा को लेकर दो गुटों में टकराव शुरू हुआ. इसके बाद दोनों ही गुटों में अपराधियों का भी जमावड़ा लग गया. दो दिनों पहले ही करवंदिया के चांदनी चौक पर गोलियां चली थीं.

खनन क्षेत्र में हुई फायरिंग

20 नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर एफआईआर
वहीं, गोलीबारी की खबर मिलते ही सासाराम एसपी हृदय कांत पुलिस बल के साथ पहाड़ी क्षेत्र पहुंचे. वहीं, फायरिंग कर रहे दोनों पक्षों के लोग मौका-ए-वारदात से फरार हो निकले. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुफस्सिल थाने में दोनों गुटों की तरफ से दस-दस नामजद पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 से 60 अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की है. ये जानकारी देते हुए एसपी ह्रदय कांत ने बताया कि अवैध खनन क्षेत्र में पानी के बंटवारे को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई है. इसकी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details