बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, 5 घायल - bihar crime news

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करेगा थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी नागेश्वर तिवारी और सत्येंद्र तिवारी के पूर्वजों के बीच 50 साल पहले बंटवारा हो चुका था. लेकिन दोनों परिवारों के बीच तब से लेकर आज तक जमीन विवाद चला आ रहा है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jun 14, 2020, 5:35 AM IST

रोहतास: जिले के करेगा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने गांव का दौरा किया. सभी घायलों का इलाज पीएचसी करगहर में जारी है. जहां चिकित्सकों ने 3 की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

'50 साल से जारी है विवाद'
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करेगा थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी नागेश्वर तिवारी और सत्येंद्र तिवारी के पूर्वजों के बीच 50 साल पहले बंटवारा हो चुका था. लेकिन दोनों परिवारों के बीच तब से लेकर जमीन विवाद चला आ रहा है. शनिवार की देर शाम को नागेश्वर तिवारी अपने घर के आगे मिट्टी भरवा रहा था. इसी दौरान सत्येंद्र तिवारी अपने एक दर्जन हथियार बंद लोगों के साथ पहुंच कर काम को बंद करवा दिया. जिसके बाद दोने पक्षों के बीच पहले मारपीट हुई, उसके बाद गोलीबारी शुरू हो गए. इस घटना में गोली लगने से नागेश्वर तिवारी सहित पांच लोग घायल हो गए हैं.

जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने वारदात स्थल का दौरा कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. मौके पर पहुंची पुलिस नेदोनों पक्ष से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में करगहर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details