रोहतासःबिक्रमगंज थाना (Bikramganj Police Station) क्षेत्र के बरूना गांव में शिवपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह के पति अमित सिंह और ग्रामीणों के बीच जमकर गोलीबारी (Golibari) हुई. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से सौ राउंड गोली चली. हालांकि इस गोलीबारीमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. जबकि मुखिया प्रत्याशी के प्रचार वाहन में आग लगा दी गई है.
ये भी पढ़ेंःविसर्जन जुलूस में मारपीट और गोलीबारी पर एक्शन में पुलिस.. मौके से तलवार और लाठी-डंडे बरामद, 32 गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ शशिभूषण सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटना के बाद तनाव बढ़ गया है. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. घटना का असल कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. कुछ लोगों का कहना है कि प्रचार वाहन से तेज साउंड में लाउडस्पीकर बजाना या गाड़ी के सामने से बाइक नहीं हटाने को लेकर विवाद हुआ. जबकि पुलिस घटना का कारण पूर्व का विवाद बता रही है.
बताया जा रहा है कि अमीत कुमार अपनी पत्नी मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह और समर्थकों के साथ पंचायत के बरूना गांव में राजकुमार राय के श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे थे. मुखिया का काफिला अभी गांव में प्रवेश ही किया था कि किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई और फायरिंग शुरू हो गई.
'रितेश राय के घर कामक्रिया में मैं और मेरी सास पहुंचे थे. मेरी सास दूसरी गाड़ी में थी. मैं जब रितेश राय के द्वार पर उतरी तो गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. मैंने ड्राइवर से फोन कर पूछा कि गोली चलने की आवाज कहां से आ रही है. थोड़ी देर के बाद ड्राइवर ने फोन कर बताया कि विरोधियों की तरफ से गोलीबारी की जा रही है. वे लोग काफी संख्या में थे. मेरी सास पीछे रह गई थी. उन्होंने भी भाग कर जान बचाया. उनकी गाड़ी को लोगों ने जला डाला.'-श्वेता सिंह, मुखिया प्रत्याशी
'शिवपुर पंचायत में चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. कोई झगड़ा वगैरह हुआ था. इसको लेकर छापेमारी की जा रही है. एक गाड़ी को जला दिया गया है. आगे कार्रवाई की जाएगी.'-शशिभूषण, एसडीपीओ, बिक्रमगंज
'मैंने किसी तरह भाग कर जान बचायी है. वे लोग काफी संख्या में थे. एक कामक्रिया में हम लोग पहुंचे थे. गोलीबारी होने के दौरान सबसे आगेवाली गाड़ी में मेरी बहू थी. वह निकल गई. लेकिन मेरी गाड़ी पीछे थी. हमारे साथ में बाइक से कुछ लड़के लोग भी थे. वे लोग आगे गए तो फिर गोली चलायी गई. वे लोग भी भाग गए. बाद में किसी तरह छुप कर हम लोगों ने जान बचाया. उसी दौरान कुछ लोगों ने हमारी गाड़ी में आग लगा दी.'-श्वेता सिंह की सास
ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में श्राद्ध का भोज खाने के बाद 1 बच्चे की मौत, 24 बीमार
इस दौरान ग्रामीणों के ताबड़तोड़ फायरिंग के आगे मुखिया के काफिले के पांव उखड़ गए. मुखिया प्रत्याशी समर्थक भी फायर करते हुए भाग खड़े हुए. इसी बीच एक गाड़ी के पीछे मुड़ने में कठिनाई होने पर सवार और चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकले. जिसे ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया. गाड़ी पूरी तरह से जल गई. एसडीपीओ शशिभूषण सिंह ने बताया कि फिलहाल घटना की छानबीन जारी है.