रोहतास:सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव के झोपड़ीनुमा तीन घरों में आग लगने से जहां एक किशोरी बुरी तरह से झुलस गई. वहीं हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई.
बताया जाता है कि शीतलपुर गांव में कूड़े की ढेर से निकली चिंगारी से मनोज चौधरी के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. जिसमें घर में सो रही एक किशोरी झुलस गई. किशोरी का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है.