रोहतास: जिले के रोहतास महिला महाविद्यालय (Rohtas Mahila College) में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. अगलगी की घटना के वक्त महाविद्यालय में छात्राएं मौजूद नहीं थीं, जिस कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
यह भी पढ़ें-
बताया जाता है कि जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र में स्थित रोहतास महिला कॉलेज के भवन में अचानक आग लग गई.आग (Fire Broke Out In Sasaram) लगने के पीछे का कारण शार्ट सर्किट (Fire Due To Short Circuit) बताया जा रहा है. जिस कारण वाई-फाई सिस्टम वाला कक्ष धू-धू कर जलने लगा. अगलगी की इस घटना में 8 से 10 लाख के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. छात्राएं शनिवार होने के कारण कॉलेज से जा चुकी थी. आग पर काबू पाने के बाद देखा गया कि कॉलेज के वाई-फाई सिस्टम में शार्ट-सर्किट से आग लगी थी. लेकिन, कुछ फर्निचर भी आग के लपेटे में आ गए. रोहतास महिला कॉलेज जिला मुख्यालय का एक मात्र महिला महाविद्यालय है.