बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए के सामान जलकर हुए खाक, दहशत में रहे लोग - विंध्याचल कबाड़ी की दुकान

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की. हालांकि इस प्रयास में सफल नहीं हो पाए. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को दमकल का सहारा लेना पड़ा.

कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 30, 2019, 12:02 AM IST

रोहतास: सासाराम के बौलिया रोड स्थित एक कबाड़ी की दुकान में देर शाम भीषण आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गया. वहीं, रिहायशी इलाके में आग लगने से आसपास के लोग दहशत में आ गए.

कबाड़ दुकानदार, विंध्याचल

कबाड़ी दुकान में लगी आग की लपटें उपर की ओर उठ रहा था. जिससे अगल-बगल के घर वाले भागते नजर आये. जानकारी के मुताबिक आग नुरानगंज के विंध्याचल कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की. हालांकि इस प्रयास में सफल नहीं हो पाए. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को दमकल का सहारा लेना पड़ा. आग की सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

आग लगने से लाखों का नुकसान
वहीं, कबाड़ दुकानदार ने बताया कि अगलगी से लाखों रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस दौरान वार्ड पार्षद ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने का काम किया. उसके के कुछ ही देर के बाद दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास
गौरतलब है कबाड़ी दुकान के आसपास रिहायशी इलाका होने के कारण लोगों की सांसे अटकी रही. इससे छुटकारा पाने के लिए स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आग को बुझाने का असफल प्रयास किया. हालांकि आखिरकार दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details