रोहतासः देर शाम डेहरी के जय हिंद सिनेमा रोड स्थित कपड़े की दो दुकानों में भीषण आग लग गई. आग लगने से पूरी दुकान धू-धूकर जल उठी. दुकान से भयंकर आग की लपटें निकलने लगी, जिससे थोड़ी देर के लिए पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई.
धू-धूकर जली दो दुकानें
रोहतास के डेहरी इलाके के जय हिंद सिनेमा रोड स्थित देवांश फैशन नाम के कपड़ा की दो दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बुधवार होने की वजह से सारी दुकानें बंद थी. अचानक जब इस दुकान के अंदर से आग की लपटें निकलने लगी, तब लोगों को एहसास हुआ कि दुकान के अंदर आग लग चुकी है.