रोहतासः जिला के कोचस सब्जी मंडी में बीती रात भीषण आग लगने से 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही दुकानें पूरी तरह से जल चुकी थीं.
फुटपाथ दुकानें भी जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक बीती रात एक बारात सब्जी मंडी से गुजर रही थी. इसी दौरान बाराती आतिशबाजी कर रहे थे. आतिशबाजी की चिंगारी ही पूरे मार्केट में आग लगने की वजह बताई जा रही है. आग की लपटें इतनी जबरदस्त थी कि सब्जी मंडी की दुकानों के अलावा फुटपाथ दुकानें भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
100 से अधिक सब्जी की दुकानें जली
बताया जाता है कि आग से तकरीबन 100 से अधिक फुटपात और सब्जी की दुकान जलकर राख हो गई है. बारात में पटाखा फोड़ने को लेकर जो चिंगारी निकली, उसी चिंगारी से आग लग गई. देखते ही देखते कोचस चौक पर लगे 100 से अधिक फुटपाथ की दुकान, खोमचे तथा सब्जी दुकान आदि की झोपड़ी धू-धू कर जल गई. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है.