रोहतासः बिहार के रोहतास में बीती रात एक कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सब कुछ धू-धूकर जलने लगा. वहीं अगलगी की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग आग बुझाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, बाद में दमकल की गाड़ी ने आकर आग किसी तरह काबू पाया.
ये भी पढ़ेंःरोहतास: भीषण आग से 150 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
काफी मुश्किल से बुझाई गई आगःजिला मुख्यालय सासाराम के प्रतापगंज स्थित जक्खी सईद इलाके में स्थित एक कबाड़ी के दुकान में भीषण आग लग गई. आग कैसे लगी? यह पता नहीं चल सका है. लेकिन आग की लपटें देखकर सभी लोग हैरत में पड़ गए. सूचना देने के बाद दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दमकल की गाड़ी से भी आग बुझ नहीं रही थी.