रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के इंद्रपुरी इलाके में जेम्स स्कूल के पास एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने की घटना (Fire Broke Out In Hut In Rohtas) सामने आयी है. झोपड़ी में आग लगने के दौरान अंदर सो रही मां और बेटी किसी तरह बाल-बाल बची. हालांकि इस दौरान घर में मौजूद लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. पीड़ित महिला ने अगलगी की घटना में लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें-पटना के मोकामा में अगलगी में 10 मवेशियों की मौत, पशुपालक की हालत गंभीर
बता दें कि, इन्द्रपुरी इलाके के जेम्स कैंपस के नजदीक रह रहे किसान साहेब सिंह ने कुछ पैसा इकट्ठा किया था, ताकि झोपड़ी की जगह वह पक्का मकान बना सके. इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उन्होंने पुराने घर के सामने ही मकान बनाना शुरू कर लिया था. बस सिर्फ छत की ढलाई नहीं करा पाए थे. जिसके लिए वो सामान खरीदने के लिए बैंक से 5 लाख कैश निकाल कर अपनी पुरानी झोपड़ी में रखे थे, लेकिन बीती रात भीषण अगलगी में सब कुछ जलकर खाक हो गया. हालांकि, आग कैसे लगी या किसी ने लगाई है, घर के लोग बताने में असमर्थ हैं. ऐसे में उनका कहना है कि उनके सोने के बाद ही घटना घटी है.