रोहतास: डेहरी के पाली रोड स्थित एक आवासीय होटल में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. आग लगने से आसपास भगदड़ की स्थिति बन गई. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
रोहतास: होटल के रिसेप्शन में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी - अफरा-तफरी
होटल बुद्ध विहार के रिसेप्शन में दोपहर अचानक आग लग गई. काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार होटल बुद्ध विहार के रिसेप्शन पर काम करने वाले कर्मचारी दोपहर में भोजन करने गए थे. तभी अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें देखकर होटल कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की कर्मचारी आग बुझाने में असफल रहे. होटल से बाहर धुंआ निकलता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. इस दौरान आसपास भगदड़ की स्थिति बनी रही.
रिसेप्शन काउंटर के पास से फैली आग
स्थानीय निवासी मुटुर पांडे ने बताया कि शुक्रवार दोपहर रिसेप्शन काउंटर के पास आग किचन की तरफ फैलने लगी. इस कारण आग की लपटें और तेज हो गई. वहीं पुलिस आग से हुई नुकसान का जायजा ले रही है.