पटना:बिहार के रोहतास जिले के सासाराम सदर अस्पताल परिसर में स्थित जीएनएम कॉलेज के छात्रावास में शॉर्ट सर्किट से आग (Fire at GNM College Hostel In Rohtas) लग गई. आग लगते ही छात्रावास में रह रहीं छात्राओं के बीच अफरा-तफरी मच गई. सभी चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगीं. देखते ही देखते आग दो कमरों तक फैल गई. कॉलेज प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया.
ये भी पढ़ें-विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग की लपटों में घिरी सरकार, विपक्ष को गहरी साजिश का अंदेशा
GNM कॉलेज के छात्रावास में लगी आग: घटना के संबंध में छात्रावास के प्राचार्य श्रवण शर्मा ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. छात्रावास में प्लाईवुड का काम चल रहा है. जिस कारण शॉर्ट सर्किट से पहले सीलिंग के प्लाईवुड में आग लगी और उसके बाद आग नीचे के टेबल पर गिरकर फैलने लगी. समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. बता दें आग की इस घटना से थोड़ी देर के लिए छात्रावास में रह रही छात्राएं भयभीत हो गईं और चिल्लाने लगीं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति सामान्य हो गई है.