बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में फाइनल फुटबाल मैच का आयोजन, बेलाव ने कौवाखोच को हरा ट्रॉफी पर किया कब्जा - राज राजेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय\

रोहतास के सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित राज राजेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर फुटबॉल फाइलन मैच का आयोजन किया गया. शिक्षक अनिल दुबे की स्मृति में मैच का आयोजन किया गया.

match in rohtas
match in rohtas

By

Published : Jan 27, 2021, 3:27 PM IST

रोहतास: राज राजेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में न्यू स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब सूर्यपुरा के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार और युवा समाजसेवी धर्मजीत सिंह उर्फ मुनू चन्द्रवंशी ने किया.

फुटबॉल मैच का आयोजन
मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है. रोहतासके गांव क्षेत्रों में इस तरह के खेल का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

फुटबॉल मैच का आयोजन

यह भी पढ़ें- युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार प्रमंडल स्तर पर खोलेगी टूल सेंटर

शिक्षक अनिल दुबे की स्मृति में मैच
अंतिम समय में बेलाव टीम ने कौवा खोच में एक गोल दागते हुए चार-दो से बढ़त बनाई. खेल के अंतिम समय मे विपक्ष टीम की तरफ से लागतार प्रयास किया गया, लेकिन गोल नहीं हो सका. इस तरह से बेलाव की टीम ने कौवा खोच की टीम को 4-2 से जीत हासिल की. जबकि खेल 40-40 मिनट का खेला गया. इस मैच में रेफरी की भूमिका मो. सईद अली ने निभाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details