रोहतास: बिहार के रोहतास में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट (Fight in land dispute in Rohtas) की घटना सामने आई है. घटना करगहर इलाके के कुम्हिला गांव की है. जमीन को जोतने को लेकर पहले तो जम कर लाठियां चली. उसके बाद हवाई फायरिंग भी हुई. करगहर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. मारपीट में एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें : रोहतास में रिटायर्ड इंजीनियर के घर चोरी, पूरा परिवार गया था शादी में
कुम्हिला गांव में दहशत :रोहतास में सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. तकरीबन दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज करगहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करा कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है. पूरा मामला जमीन को जोतने को लेकर हुआ. करगहर इलाके के कुम्हिला गांव में दहशत का माहौल है. सूचना मौके पर पुलिस पहुंची.
जमकर चलीं लाठियां :घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षों में पहले से तनातनी हुई. उसी मामले को लेकर आज दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने भीड़ गए. पहले तो जम कर लाठियां चली उसके बाद हवाई फायरिंग भी हुई. जिसमें कुछ लोगों को चोट लगी है. करगहर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. करगहर इलाके के कुम्हिला गांव के लोग दहशत में आ गए.
ये भी पढ़ें : रोहतास में बेरहम जीजा ने 4 वर्ष के साले को कुआं में फेंका, ग्रामीणों ने शव को निकाला