बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गाड़ी पार्किंग के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल

रोहतास के अकोढ़ी गांव में पिकअप खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मारपीट
मारपीट

By

Published : Sep 5, 2021, 9:10 PM IST

रोहतास: जिले के अकोढ़ी गांव में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी (Dispute between Two Sides) हो गई. ये विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्ष एक दूसरे से भीड़ गये और बीच सड़क पर जमकर लाठी-डंडे चले. जिसका किसी राहगीर ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया.

वहीं, मारपीट में दो लोग घायल (Two People Injured) हो गये. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. एक की स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. जहां आईसीयू में इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- मेरी भैंस.....तुम्हारी भैंस को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, 4 पहुंच गये अस्पताल

घटना के बारे में बताया जाता है कि अकोढ़ी गांव निवासी शिवदयाल चंद्रवंशी का बेटा पप्पू कुमार अपने बगल के रमेश पाल के दरवाजे के समीप अपना पिकअप वाहन खड़ा कर रहा था. तभी रमेश पाल ने अपने दरवाजे के सामने गाड़ी खड़ी करने से मना किया, तो पप्पू कुमार घर के सदस्यों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर आया और भीड़ गया. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. कुछ देर लिए सड़क रणभूमि में तब्दील हो गयी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पुलिस के सामने भिड़े दो गुट, जमकर चले लाठी डंडे

मारपीट में घायल हुए रमेश पाल की पत्नी सुनीता देवी ने मुन्ना चन्द्रवंशी, सूरज कुमार, पप्पू कुमार, मीरा कुमारी, शिव दयाल चन्द्रवंशी और भूरी देवी पर मारपीट करने को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मारपीट के मामले में नामजद आरोपित पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details