रोहतास: जिले में एक जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में 3 महिला सहित 12 लोग जख्मी हो गए. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची.
रोहतास: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 12 घायल - Rohtas police
एक जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्षों के लोगों ने दूसरे पक्षों के लोगों के घरों में आग भी लगा दिए. इस मारपीट में 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए
मामला जिले के दिनारा थाना अंतर्गत सुरतापुर गांव का है. बताया जा रहा है कि एक जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्षों के लोगों ने दूसरे पक्षों के लोगों के घरों में आग भी लगा दी. इस मारपीट में 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
जमीन विवाद में हुई मारपीट
पीड़ित ने बताया कि पहले से जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है. लेकिन एक पक्ष के लोग पंचायत के फैसला को नहीं मान रहे हैं. इस जमीन को लेकर ही उन लोगों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिए. वहीं, इसके साथ पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची.