बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: साड़ी के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - sasaram fire news

बौलिया रोड में स्थित शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. जिसमें लाखों से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने पर अग्निशामक दस्ते ने आकर आग को बुझाया.

साड़ी के शोरूम में लगी भीष्ण आग

By

Published : Nov 9, 2019, 2:12 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय के सासाराम में शुक्रवार की रात एक साड़ी के शोरूम में भीषण आग लग गई. जिससे लाखों रुपये की साड़ी जलकर राख हो गई. गौरतलब है कि 15 दिनों के भीतर अगलगी की यह दूसरी घटना है.

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
बताया जा रहा है कि बौलिया रोड स्थित शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. घटना मध्य रात्रि की है. सूचना मिलने पर अग्निशामक दस्ते ने आकर आग को बुझाया. शोरूम के मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. घटना की सूचना मिलते ही इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

साड़ी के शोरूम में लगी भीषण आग

लाखों से अधिक का सामान जलकर राख
दमकल विभाग की टीम ने जबतक आग को बुझाया तब तक दुकान के आधे से अधिक हिस्से में आग लग चुकी थी. जिससे लाखों से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया. इसके पहले इसी रोड के एक कबाड़ी दुकान में ऐसी ही घटना हुई थी. जिसमें कबाड़ी दुकानदार को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा था.

शोरूम में लगी भीषण आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details