रोहतास:कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं होता,तबीयत से एक पत्थर तो उछालों यारों.जी हां इस कहावत का चरितार्थ कर दिखाया है रोहतास की एक युवा एथलीट (A Female Mukhiya of Rohtas) ने जो एक एथलीट (Athlete) होने के साथ-साथ युवा नवर्निवाचित महिला मुखिया भी हैं. बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर पंचायत से मुखिया पद से श्वेता सिंह (Shweta Singh) ने जीत दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-DJ की धुन पर मूर्ति विसर्जन कर लौट रही थी युवाओं की टोली, थानेदार ने टोका तो मार दी गोली
सासाराम मैदान में एरोबिक्स तथा जोगिंग करती हुई इस लड़की को देखकर आप चौंकिए मत, यह सिर्फ एक खिलाड़ी ही नहीं, शिवपुर पंचायत की युवा मुखिया भी हैं. वे कहती हैं कि- 'स्पोर्ट्स अनुशासन सिखाता है वो अपने पंचायत का सर्वांगीण विकास कर एक मैसेज देना चाहती हैं.'
ये भी पढ़ें-टनकुप्पा SHO की स्थिति खतरे से बाहर, DJ बंद कराने पर युवकों ने मार दी थी गोली
सबसे बड़ी बात ये है कि मुखिया बनने के बाद भी श्वेता घंटों मैदान में पसीना बहाती है. 200 मीटर और 400 मीटर रेस के अलावे लंबी कूद के स्पर्धा में राज्य स्तरीय टूर्नामेंटों में कई मेडल जीत चुकी हैं. श्वेता पहली बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई और शिवपुर पंचायत के मुखिया बन गई हैं.
श्वेता के मुखिया बनने से खिलाड़ियों में भी उत्साह है इतना ही नहीं श्वेता अपने पंचायत के बच्चियों को एथलेटिक्स की ट्रेनिंग भी देती हैं और यह सिलसिला वर्षों से चला रहा है. यही कारण है कि धीरे-धीरे श्वेता की लोकप्रियता बढ़ने लगी और युवा इनके साथ जुड़ने लगे.