रोहतासः बिहार के रोहतास में नहर किनारे युवक की बाइक और मोबाइल बरामद की गई. जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने नहर में डूबने से मौत की आशंका जताते हुए खोजबीन की मांग की. परिजनों ने नहर में पानी बंद कराने की मांग को लेकर सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. घटना जिले के सोन नदी के पश्चिमी कैनाल में हदहदवा पुल के पास की बतायी जा रही है.
यह भी पढ़ेंःRohtas News: मोबाइल बना जान का दुश्मन, इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में सोन नदी में डूबा युवक
रोहतास में डूबने से युवक की मौत की आशंकाःलापता युवक की पहचान मनेरी बिगहा गांव का निवासी 22 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार युवक गैराज में इलेक्ट्रीक मिस्त्री का काम करता है. शुक्रवार को पहलेजा मोड़ स्थित गैराज से काम खत्म कर नहर किनारे गया हुआ था. नहर के पास से युवक की गाड़ी और मोबाइल बरामद की गई. परिजनों ने पुलिस से नहर में युवक की खोजबीन करने की मांग की. इसके बाद लोगों पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे.