बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पिता बना जल्लाद, डेढ़ साल की मासूम बेटी की पटक-पटककर ले ली जान - सासराम सदर अस्पताल

रोहतास के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक कलियुगी पिता ने घरेलू कलह में अपनी डेढ़ साल की बेटी की फर्श पर पटक-पटक कर जान ले ली. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पिता बना जल्लाद
पिता बना जल्लाद

By

Published : Mar 9, 2020, 7:17 PM IST

रोहतास: जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, पारिवारिक विवाद में एक कलियुगी पिता ने अपने डेढ़ साल की मासूम बेटी को फर्श पर पटक-पटक कर उसकी जान ले ली. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उचितपुर की है. इस हृदयविदारक घटना के बाद बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

'स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना'
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी पिता को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. लोगों ने कहा कि उचितपुर निवासी लल्ली राम का पिछले कई दिनों से अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. जिस कारण झगड़े के दौरान लल्ली राम ने अपनी बेटी को घर के फर्श पर पटक दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इधर,मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासराम सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले पर पुलिस का कहना है स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मामला संज्ञान में आया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. इस मामले में आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलाने की अनुशंसा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details