बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फास्ट टैग वाले वाहनों को इस टोल प्लाजा पर नहीं मिल रही सुविधा, घंटों करना पड़ता है इंतजार - ओवरलोडेड वाहन

रोहतास के नेशनल हाईवे-2 पर फास्टटैग लगे वाहन सुविधा से वंचित हैं. टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहती है. जिसके कारण फास्ट टैग वाले यूजर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jun 23, 2020, 12:07 PM IST

रोहतास: सासाराम के नेशनल हाईवे-2 पर स्थित टोल प्लाजा पर इन दिनों फास्ट टैग की सुविधा वाहनों को नहीं मिल पा रही है. जिसके कारण फास्ट टैग यूजर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर फास्ट टैग यूजर टोल प्लाजा के इस व्यवहार से काफी दुखी हैं.

जाम में फंसे ट्रक

घंटो जाम में फंस रहे हैं फास्ट टैग वाले वाहन भी
जिले के नेशनल हाईवे-2 पर स्थित टोल प्लाजा पर इन दिनों फास्ट टैग वाले वाहनों को फास्ट टैग की सुविधा नहीं मिल पा रही है. टोल प्लाजा पर आए दिन बाहर से आने वाले फास्ट टैग वाहनों को घंटो जाम का शिकार होना पड़ रहा है. फास्ट टैग की सुविधा लेने के बावजूद ऐसे वाहनों को टोल प्लाजा पर फजीहत झेलनी पड़ती है.

जानकारी देते संवाददाता

प्रतिदिन ई-मेल के जरिए दी जाती है जिला प्रशासन को सूचना
वहीं, टोल प्लाजा के उप मैनेजर महेश मिश्रा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि आए दिन बालू लदे ओवरलोडेड वाहन रॉन्ग साइड से गुजरते हैं. जिससे टोल प्लाजा पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. उप-मैनेजर ने बताया कि इसकी सूचना जिला प्रशासन को प्रतिदिन ई-मेल के जरिए दी भी जाती है. इसके बावजूद ओवरलोडेड बालू लदे वाहन बाज नहीं आते हैं.

देखें रिपोर्ट

एक बार में 400 से 500 तक पहुंचते हैं ओवरलोडेड वाहन
इतना ही नहीं बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों की वजह से ही टोल प्लाजा पर घंटों जाम की समस्या रहती है. जिसके कारण फास्ट टैग वाले वाहनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मैनेजर ने यह भी बताया कि ओवरलोडेड वाहनों का काफिला एक बार में 400 से 500 तक इस टोल प्लाजा पर पहुंचते हैं. जिससे टोल प्लाजा के सभी इंट्रेंस पर जाम की समस्या पैदा हो जाती है.

जिला प्रशासन से कई बार लगाया जा चुका है गुहार
जबकि इस समस्या को लेकर कई बार जिला प्रशासन से गुहार भी लगाया जा चुका है. लेकिन अब तक ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों पर लगाम नहीं लगाया जा सका है. ऐसे में टोल प्लाजा पर जाम की समस्या पैदा होती है, जो दुर्घटना को आमंत्रित करती है.

महेश मिश्रा, उप-मैनेजर, टोल प्लाजा

पैसा देने के बावजूद फास्ट टैग की सुविधा से वंचित हैं वाहन
बहरहाल अगर टोल प्लाजा पर ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों को रोका नहीं गया तो फास्ट टैग वाले वाहनों को इसी तरह परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और उन्हें पैसा देने के बावजूद फास्ट टैग की सुविधा नहीं मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details