रोहतास: सासाराम के नेशनल हाईवे-2 पर स्थित टोल प्लाजा पर इन दिनों फास्ट टैग की सुविधा वाहनों को नहीं मिल पा रही है. जिसके कारण फास्ट टैग यूजर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर फास्ट टैग यूजर टोल प्लाजा के इस व्यवहार से काफी दुखी हैं.
घंटो जाम में फंस रहे हैं फास्ट टैग वाले वाहन भी
जिले के नेशनल हाईवे-2 पर स्थित टोल प्लाजा पर इन दिनों फास्ट टैग वाले वाहनों को फास्ट टैग की सुविधा नहीं मिल पा रही है. टोल प्लाजा पर आए दिन बाहर से आने वाले फास्ट टैग वाहनों को घंटो जाम का शिकार होना पड़ रहा है. फास्ट टैग की सुविधा लेने के बावजूद ऐसे वाहनों को टोल प्लाजा पर फजीहत झेलनी पड़ती है.
प्रतिदिन ई-मेल के जरिए दी जाती है जिला प्रशासन को सूचना
वहीं, टोल प्लाजा के उप मैनेजर महेश मिश्रा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि आए दिन बालू लदे ओवरलोडेड वाहन रॉन्ग साइड से गुजरते हैं. जिससे टोल प्लाजा पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. उप-मैनेजर ने बताया कि इसकी सूचना जिला प्रशासन को प्रतिदिन ई-मेल के जरिए दी भी जाती है. इसके बावजूद ओवरलोडेड बालू लदे वाहन बाज नहीं आते हैं.