रोहतास:बिहार के रोहतासजिले में राजपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के बधार में जंगली जानवर नीलगाय के आतंक से किसान काफी (Farmers Upset Due to Nilgai In Rohtas) परेशान हैं. राजपुर प्रखंड क्षेत्र के किसान जहां एक तरफ लगातार प्रकृति की मार का सामना कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नीलगाय की वजह से भी उनकी परेशानी और बढ़ गई है. हर दिन दर्जनों की संख्या में नीलगाय खेत में गेहूं, आलू, सरसों, दलहन व आदि फसलों को बर्बाद कर (Nilgai Ruined Crops in Rajpur Block)रहे हैं. रात का अंधेरा हो या फिर दिन का उजाला इससे नीलगायों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. फसल खाने से ज्यादा इनके पैरों से बर्बाद होता है.
ये भी पढ़ें-सहरसा में फसल को रौंद रहीं नीलगाय, किसानों ने भगवान भरोसे छोड़े खेत
बता दें कि, किसान रितेश कुमार सिंह, भोला यादव, मलु तिवारी, सागर यादव, राकेश सिंह, मदनमोहन तिवारी, हिमाशु यादव, जोगेन्द्र चौधरी, सिपाही सिंह और अन्य किसानों ने बताया कि, हम लोग भगवान भरोसे खेती करने को मजबूर हैं. क्योंकि 24 घंटे खेतों की रखवाली करना संभव नहीं है. नीलगायों को भगाने के लिए खेतों में पुतला खड़ा किया है लेकिन फिर भी नीलगाय के झुंड फसल को बर्बाद करने में लगे हुए हैं. किसानों की दलहन, तेलहन और रबी की फसल बर्बाद हो रही है.