रोहतास: बिहार के रोहतास में किसानडीएपी खाद की भारी (Shortage of DAP in Rohtas) समस्या से जूझ रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद जब इफको की डीएपी खाद (IFFCO DAP Compost) की रैक रोहतास में पहुंची तो किसान सुबह तीन बजे से खाद लेने के लिए लाइन में खड़े हो गए. महिलाएं भी लाइन में लगी रही लेकिन खाद का वितरण शुरू हुआ तो खाद की कमी हो गई.
ये भी पढ़ें-MLA श्रेयसी सिंह को स्पीकर ने किया सम्मानित, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता है गोल्ड
दरसल रोहतास में इन दिनों किसानों के लिए खाद की समस्या उत्पन्न हो गई है. खासकर DAP खाद के लिए किसान काफी परेशान हैं. खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. किसानों को डीएपी खाद की दरकार है क्योंकि गेहूं की बुआई के समय इसकी जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें-बिहार में दारोगा बहाली पर रोक पर अभ्यर्थियों का हंगामा, छात्रों ने पुलिस मुख्यालय घेरा