रोहतास में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली , कहा-किसानों को गुमराह कर रहे हैं प्रधानमंत्री - कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली
रोहतास जिले में किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली. इस रैली में जिले के अलग अलग प्रखंडो से सैकड़ों ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए. किसानों की ये ट्रैक्टर रैली रोहतास जिले से निकल कर सासाराम जिला मुख्यालय तक गई. जिससे सासाराम शहर का यातायात कुछ देर के लिए ठप हो गया.
रोहतास में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली
रोहतासःजिले में किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली. इस ट्रैक्टर रैली में अलग अलग प्रखण्डों से आए ट्रैक्टर पर सवार किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही रैली में आए किसानों ने मोदी सरकार पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
किसानों की इस ट्रैक्टर रैली में जिले के अलग-अलग प्रखंडों से सैकड़ों ट्रैक्टर शामिल हुए. किसानों की ये रैली रोहतास से निकलकर सासाराम जिला मुख्यालय से होते हुए कलेक्ट्रेट गई. सासाराम शहर में ट्रैक्टर रैली की वजह से कुछ देर के लिए यातायात लगभग ठप सा हो गया.वहीं ट्रैक्टर पर सवार किसान काला कानून वापस लो, अनाजों का एमएसपी लागू करो जैसे नारे लगाए.
किसान महा संघ के नेता रामाशंकर सरकार ने कहा कि उद्योगपतियों को खुश करने के लिए कृषि कानून बनाया गया है. तीनों नए कृषि कानून केंद्र सरकार को वापस लेना होगा. साथ ही उन्होंने ने कहा देश में भाजपा की सरकार लगातार किसानों के हित की अहवेलना कर रही है. सरकार को हर हाल में एमएसपी पर अनाज खरीदने की नीति बनानी होगी. किसान अपनी जमीन पर अपनी मर्जी से खेती करेंगे. यदि सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती है. तो उन्हें गद्दी छोड़नी होगी.