बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में टिड्डी गैंग के आतंक से सहमे किसान, खेतो में दे रहे हैं पहरा

रोहतास में टिड्डियों से बचाव के लिए किसान अपने स्तर पर जुटे हैं. किसान खासकर धान के बिचड़े की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

rohtas
rohtas

By

Published : Jun 6, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 7:30 PM IST

रोहतास: कोरोना संक्रमण के बीच किसानों की बड़ी फिक्र अपनी फसलों को बचाने को लेकर है. फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले टिड्डी दल से बचाव के लिए देशव्यापी अलर्ट है. ऐसे में बिहार के रोहतास जिले के किसान भी टिड्डियों के आतंक से सहमे हुए हैं. रोहिणी नक्षत्र में इलाके के किसानों ने धान के बिचड़े गिराने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में टिड्डियों के खतरे से लोग सतर्क हैं. वहीं, हरी सब्जियों की भी रखवाली कर रहे हैं.

जिले में सब्जी की फसल को टिड्डियों ने नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. कहीं-कहीं खेतों में किसान किसी तरह भगाने की कवायद में जुटे हैं. किसानों का कहना है कि इससे बचाव के लिए कीटनाशक का भी प्रयोग करेंगे. ताकि उसके गंध से टिड्डी, फसलों को कम से कम नुकसान कम पहुंचाए. किसानों ने बताया कि फिलहाल इस इलाके में इसका पूरा प्रकोप नहीं है. लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां भी सतर्कता बरती जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

कृषि विभाग सतर्क
वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण ने बताया कि कृषि वैज्ञानिकों और सरकार से मिले गाइडलाइन के अनुसार किसानों को जागरूक किया जा रहा है. फिलहाल अभी इस इलाके में टिड्डियों का खतरा नहीं दिख रहा है. लेकिन कृषि विभाग इसको लेकर सतर्क है. कृषि विभाग की तरफ से किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी है.

हरी सब्जी के पौधो को नुकसान पहुंचा रहा टिड्डी
Last Updated : Jun 8, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details