रोहतास: जिले में करीब 90 प्रतिशत गेंहू, सरसों, मंसूर और रबी फसलें पककर मुरझाने के कगार पर हैं. लेकिन रबी फसल की कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. किसान कटनिहार के अभाव में खेतों में फसल देख आंसू बहा रहे हैं. उन्हें लॉक डाउन में निर्धारित दर से अधिक मजदूरी देने पर भी मजदूर कटनिहार नहीं मिल रहे हैं. किसानों में दावथ के प्रदीप सिंह, मनोज सिंह, सूर्यपुरा के अमित लाल, रामशंकर सिंह, रामकुमार राय, पिंकू राय, पिंटू पाण्डेय अशोक सिंह, काशीनाथ सिंह आदि ने बताया कि किसानों की हालत अच्छी नहीं है.
कटाई के लिए मजदूरों की आवश्यकता
किसानों ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. जिससे कटनिहार ने काम करना छोड़ दिया है. अधिक मजदूरी देने के बाद भी काम पर नहीं जा रहे हैं. किसी तरह खेतों में झड़ रहे तोरी-तीसी और मसूर को तो काट रहे हैं. लेकिन गेहूं की कटाई के लिए मजदूरों की आवश्यकता है.