बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: भूमि सुधार कानून लागू करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे किसान-मजदूर - अखिल भारतीय किसान मजदूर

रोहतास जिले में भूमि सुधार कानून को लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मुख्यमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया.

etv bharat
भूमि सुधार कानून लागू करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे किसान-मजदूर.

By

Published : Sep 15, 2020, 1:01 AM IST

रोहतास: जिले में भूमि सुधार कानून को लागू करने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान हांथो में बैनर और तख्तियां लेकर सड़क पर उतर गए और समाहरणालय के सामने जम कर प्रदर्शन करते हुए सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

सरकार के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी
जिला मुख्यालय सासाराम में समाहरणालय के सामने काफी संख्या में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के लोग जुलूस की शक्ल में पहुंचे जिसमे महिलाएं व पुरूष शामिल थे. समाहरणालय गेट पर एकत्र होकर लोगों ने प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शन कर रहें लोग सरकार से भूमि सुधार कानून लागू करने की मांग कर रहे थे.

भूमि सुधार कानून लागू करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे किसान-मजदूर.

कोई भी योजना नहीं उतर सकी धरातल पर
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आज से 15 साल पहले जब सूबे के मुखिया नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे, तो उन्होंने वादा किया था कि बिहार में भूमि सुधार कानून लागू किया जाएगा. गरीबों को खेती तथा आवासीय जमीन दी जाएगी. लेकिन आज तक यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी. कहा कि सूबे के मुखिया ने गरीबों के साथ छल किया है, जिसका परिणाम उन्हें आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा साथ ही. उनलोगों ने मुख्यमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details