रोहतासः बिहार में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. ताजा मामला अंदर थाना इलाके के जंगल गांव का है. जहां अपराधियों ने खेत में काम कर रहे एक किसान को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
रोहतासः खेत में काम कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या - लाठी डंडे से पिटाई
किसान से अपराधियों की कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद अपराधियों ने गंगा चौधरी की लाठी डंडे से पिटाई कर दी और फिर गोली मारकर फरार हो गए.
लाठी डंडे से पिटाई
मृतक की पहचान गंगा चौधरी के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गंगा चौधरी अपने सब्जी के खेत में पटवन कर रहे थे. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने बोरिंग के पास आकर पानी पीने की इच्छा जताई. इसी दौरान किसान से अपराधियों की कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद अपराधियों ने लाठी डंडे से गंगा चौधरी की पिटाई कर दी और फिर गोली मारकर फरार हो गए.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जामकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.